Crime in Jalandhar: रिश्ते शर्मसार, मौसेरे भाई ने बनाया हबस का शिकार… पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Crime in Jalandhar Girl Rape by His Relative) लांबड़ा में होशियारपुर के इलाके के एक गांव की 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ उसके मौसेरे भाई ने रेप किया और फरार हो गया।

इस मामले में जालंधर देहात थाना लांबड़ा में राकेश कुमार पुत्र गुरनाम राम निवासी गांव फोलड़ीवाल के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। पीड़िता के पिता ने कहा वह मूल रूप से होशियारपुर के निकटवर्ती गांव का रहने वाला है।
पारिवारिक विवाद के चलते बेटी अपनी नानी के पास गांव धालीवाल कादियां, लांबड़ा में रह रही थी। गांव में लड़की का मौसेरा भाई परिवार भी रहता था। उसके मौसेरे भाई ने हवस का शिकार बना दिया।लड़की ने सारी बात अपने पिता को बताई।जिसके बाद पिता गांव के कुछ लोगों को लेकर जालंधर पहुंचा और मामले की शिकायत की। जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया।