Counting Live: बिहार के रुझानों NDA सरकार, Tarantarn के परिणाम चौंकाने वाले; 11 बजे तक साफ हो जाएगी तस्वीर… किसके सिर सजेगा ताज
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। बिहार चुनाव सहित देश की कई सीटों पर उपचुनाव के परिणामों की घड़ी आ गई है। बिहार में रुझानों में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है जो एग्जिट पोल में नजर आया था।

पंजाब के तरनतारन विधानसभा उपचुनाव (Tarantarn bye-election) की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई और नतीजे चौंकाने वाले आए हैं। दो राउंड की गिनती में शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार आगे चल रही हैं।

। प्रशासन ने EVM और पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में दो अलग-अलग हॉल बनाए हैं।

बिहार में 243 के नतीजे आएंगे, एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार को बहुमत मिला था, नतीजों के साथ तस्वीर साफ हो जाएगी।
रिटर्निंग अफसर गुरमीत सिंह के अनुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।11 नवंबर को हुई वोटिंग में 60.95% मतदान दर्ज किया गया था, जो 2022 के विधानसभा चुनाव में हुई 65.81% वोटिंग से कम रहा।

इस बार 15 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला AAP, कांग्रेस, अकाली दल, भाजपा और अकाली दल-वारिस पंजाब दे के उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है।

वोटिंग का समयानुसार आंकड़ा:सुबह 11 बजे तक: 23.35%दोपहर 1 बजे तक: 36.62%दोपहर 3 बजे तक: 48.84%शाम 5 बजे तक: 59.21%अंतिम आंकड़ा: 60.95%सुबह 11 बजे तक उपचुनाव का परिणाम साफ होने की उम्मीद है।
#TarnTaranBypollCounting #PunjabPolitics #biharelections #bjp #congress #RJD #JDU #aap #aamaadmiparty #pmmodi #nitishkumar #tejaswiyadav #rahulgandhi
