रोपड़ के School में CM मान: बोले- 7वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए विशेष ऐलान
प्रिंसिपल्स को गांवों के अनुसार प्रपोजल देने को कहा… सरकारी School की बदलेगी तस्वीर
रोपड़। बुधवार पंजाब के CM भगवंत मान अचानक रोपड़ के सुखो माजरा स्थित सरकारी school पहुंचे गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से बैठकर पढ़ाई की जानकारी ली और सबसे पहले स्टाफ से मुलाकात की और हाजिरी को देखा है। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। वे डराने या रेड करने नहीं आए हैं। वे दिक्कतें सुनने व हल निकालने आए हैं।स्टाफ की गिनती पूछने के बाद उन्होंने धुंध व ठंड में आने के कारण दिक्कतों के बारे में पूछा।
ਸਾਂਸਦ ਰਿੰਕੂ ਨੇ ਪੰਜਾਬ ਦੇ 8000 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦੇ ਫੰਡ ਰੋਕੇ ਜਾਣ ਦਾ ਮੁੱਦਾ ਸੰਸਦ ’ਚ ਉਠਾਇਆ https://punjabhotmail.com/mp-rinku-raised-the-issue-of-withholding-funds-of-rs-8000-crore-from-punjab-in-parliament/
दूर-दराज से आने वाले बच्चे स्कूल छोड़ना चाह रहे: प्रिंसिपल
प्रिंसिपल ने बताया स्कूल के ज्यादातर बच्चे दूर-दूर से आते हैं। इसलिए कई बच्चे स्कूल छोड़ना चाहते हैं। बीते समय में भी 12वीं का रोल नंबर अपने पिता के साथ लेने आ रहे एक स्टूडेंट की मौत हो गई थी। इस पर सीएम मान ने स्टूडेंट्स से बातचीत करते हुए एमिनेंस के अलावा भी सभी स्कूलों को जल्द बसें देने की बात कही। सीएम भगवंत मान ने कहा कि 16 दिसंबर को पूरे पंजाब के सरकारी स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग होने जा रही है। ये पेरेंट्स मीटिंग स्टूडेंट्स के लिए है, ताकि पेरेंट्स को पता चल सके कि बच्चे स्कूल में क्या करते हैं। वहीं टीचर्स को भी पता चले कि स्कूल के बाद स्टूडेंट्स क्या करते हैं।
प्रिंसिपल्स को गांव के अनुसार प्रपोजल भेजने के निर्देश
सीएम भगवंत मान ने प्रिंसिपल को गांवों के अनुसार प्रोपोजल भेजने को कहा। गांवों से आने वाले स्टूडेंट्स जो दूर दराज से आते हैं उनकी लिस्ट तैयार करें। सीएम ने मंच से कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में ये सुविधा शुरू होगी। उन्होंने कहा कि 6वीं तक बच्चे लोकल होते हैं। वहीं 7वीं से 12वीं तक के बच्चों को ये सुविधा दी जाएगी। प्रिंसिपल प्रपोजल इस अनुसार भेजें कि 7वीं से 10वीं तक के बच्चों को एक घंटा पहले छुट्टी हो और वही बसें 1 घंटें में 11वीं-12वीं के बच्चों को लेने के लिए पहुंच सकें।