Breaking NewsChandigarhCityCrimeजालंधरपंजाबराज्य समाचारहोशियारपुर

होशियारपुर में दो गुटों की भिड़ंत से मचा हड़कंप: गोली चलने की आशंका, भागती कार ने बुजुर्ग महिला को रौंदा, मौके पर दम तोड़ा… पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, होशियारपुर। शहर के नारायण नगर इलाके में देर शाम उस वक्त दहशत फैल गई जब दो गुटों के बीच जोरदार झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान गोली चलने की भी आशंका है, जिसमें एक युवक के घायल होने की खबर है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल गोली चलने की पुष्टि नहीं की है।

जानकारी के अनुसार, विवाद जंगली ग्रुप और राणा ग्रुप के बीच हुआ, जिनकी आपसी रंजिश काफी पुरानी है। सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों की अदालत में पेशी के दौरान ही झगड़ा शुरू हुआ, जो शाम को और बढ़ गया।

करीब साढ़े पाँच बजे, एक पक्ष ने नारायण नगर में दूसरे पक्ष की कार को घेर लिया और हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें सफारी वाहन से उतरे कुछ युवक दूसरी कार पर हमला करते नजर आए।

हमले से बचने के लिए कार चालक ने तेजी से गाड़ी भगाई और सूरज नगर पुरानी बस्ती की ओर निकल गया। हमलावरों ने पीछा करते हुए उनकी गाड़ी पर हमला जारी रखा।

इसी दौरान बेकाबू कार ने पहले ईंटों के ढेर से टक्कर मारी और फिर बैंक कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला जीवन लता को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार युवक मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कार में सवार एक युवक को गोली लगी थी, जो घायल अवस्था में कहीं छिप गया। उसकी तलाश में पुलिस ने रातभर छापेमारी की।

घटना के बाद दोनों पक्ष मौके से भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहराई से जांच जारी है और दोनों गुटों के कई सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।

#Hoshiarpur #PunjabCrime #GangClash #BreakingNews #HoshiarpurNews #PunjabPolice #AccidentNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *