Breaking NewsMunicipal corporation Jalandharचंडीगढ़जालंधरजालंधर नगर निगमडेवलपमेंटपंजाबबिजनेसराजनीति समाचारराज्य समाचार

City Politics: बदले नामों के साथ मेयर धीर ने जारी की नई कमेटियों की लिस्ट… नाराज पार्षदों को साधने की कोशिश

Spread the love

दो हफ्ते पहले कमेटियों के गठन के बाद बड़े नेता और पार्षद ने दे दिया था इस्तीफा… कई अंदर खाते चल रहे थे नाराज

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Mayor Jalandhar dhir new Commetties of Municipal corporation) जालंधर सिटी पॉलिटिक्स में लगातार उठा-पटक देखने को मिल रही है। जिसकी वजह कई बड़े नेताओं की नाराजगी भी बताई जा रही है।

यही कारण है कि पिछले हफ्ते मेयर की ओर से घोषित की गई कमेटियों को अब दोबारा से संशोधित करने के बाद जारी किया गया है। जिसमें कुछ नाम ऐसे हैं जो जोड़े गए हैं और कुछ को हटाया गया है। इन्हीं कमेटियों की घोषणा के बाद दो हफ्ते पहले एक बड़े पार्षद ने इस्तीफा दे दिया था और कुछ अंदर खाते नाराज चल रहे थे।

पार्षदों का मानना था कि उन्हें तजुर्बे के हिसाब से कमेटी में जगह नहीं दी गई। इसके बाद मेयर जालंधर वनीत धीर पर पॉलिटिकल दबाव बना हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *