Breaking NewsCrimeINDIA-PAK WarIndian ArmyPunjab Policeगुजरातचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

Breaking: IND-PAK जंग दौरान ISI को सेना मूवमेंट की खबर देने वाला जासूस अरेस्ट, इतने पैसे मिले थे

Spread the love

जालंधर के भार्गव कैंप एरिया में किराए के मकान में रह रहा आरोपी बनवा रहा था खुद की कोठी, जंग के दौरान खाते में आया इतना पैसा

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। ISI agent arrested in Jalandhar Information of the Gujarat Police) IND-PAK जंग के दौरान भारतीय सेना की मूवमेंट और तैयारियों की जानकारी ISI को भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक गुजरात पुलिस ने जालंधर पुलिस की मदद से भार्गव कैंप क्षेत्र में छापामारी कर पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। जासूस की पहचान मोहम्मद मुर्तजा अली के रूप में हुई है।

जासूस से 4 मोबाइल और 3 सिम बरामद, गांधी नगर में किराए पर रहता था

आरोपी के कब्जे से 4 मोबाइल और 3 सिम बरामद किए गए हैं। वह अली गांधी नगर में किराए पर रहता था और एक आलीशान कोठी भी तैयार कर रहा था। पता चला है कि जब भारत-पाकिस्तान में तनाव था तो आरोपी भारतीय न्यूज चैनल की एप्प बनाकर, जिसमें सभी भारतीय न्यूज चैनल चलते थे, पाकिस्तान की आईएसआई को भारत के भीतर चल रहे हालातों की खबर देता था।

भारत की तमाम अंदर की खबरें पाकिस्तान पहुंचा रहा था

इसी एप्प को देने के लिए अली ने पाकिस्तान से काफी पैसे भी मंगवाए। माना जा रहा है कि उसने और भी कई इनपुट पाकिस्तान से सांझे किए। गुजरात पुलिस की माने तो हाल ही में अली ने 25 मरले का प्लाट खरीदा था जिस पर डेढ़ करोड़ रुपए खर्च करके वह आलीशान घर बना रहा था। पुलिस ने उसका बैंक खाता खंगाला तो एक माह में 40 लाख रुपए की ट्रांजेक्शन पाई गई।

आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। इससे भारत ने जब-जब भी पाकिस्तान में भारत के चैनल दिखाने बंद किए तो अली उनके एप्प बना कर पाकिस्तान भेज दिया करता था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करके गुजरात ले जाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *