Breaking NewsChandigarhDevlopmentFeaturedHealthIndiaMunicipal corporationPoliticsPunjab GovernmentPunjab Hotmailजालंधरपंजाबपटियालाराजनीति समाचारराज्य समाचार

Breaking: गंदगी देख मेयर-कमिश्नर पर भड़के निकाय मंत्री, अचानक दौरे के दौरान जगह-जगह लगे थे कूड़े के ढेर; दी चेतावनी

Spread the love

जल्द सुधार नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई, पटियाला की बदहाल सफाई व्यवस्था पर मंत्री ने जताई चिंता

पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। बुधवार को स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने पटियाला शहर का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्हें शहर में कई स्थानों पर कूड़े के ढेर, बंद ड्रेनेज और गंदगी दिखाई दी। मंत्री ने सफाई व्यवस्था को लेकर नाराज़गी जताते हुए कहा कि, “शहर की हालत बेहद खराब है, जिसे किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।”

बारिश में बीमारी का खतरा बढ़ा

मंत्री ने कहा कि बरसात के मौसम में गंदगी का जमा होना गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि इससे डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड और अन्य बीमारियां फैलने का खतरा है। उन्होंने इसे जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ बताया और नगर निगम की लापरवाही को काफी दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

मेयर और कमिश्नर को दी चेतावनी

डॉ. रवजोत सिंह ने मौके पर मौजूद पटियाला नगर निगम के मेयर कुंदन गोगिया और नगर निगम कमिश्नर को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि हर वार्ड में सफाई अभियान शुरू किया जाए और दैनिक कचरा उठाव सुनिश्चित किया जाए।

दोबारा दौरे की घोषणा

मंत्री ने यह भी घोषणा की कि वह भविष्य में पुनः पटियाला का दौरा करेंगे और सफाई व्यवस्था का फिर से मूल्यांकन करेंगे। उन्होंने कहा, “अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

जनता से सहयोग की अपील

मंत्री ने शहरवासियों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सफाई सिर्फ सरकार या नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं, हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे कचरा इधर-उधर न फेंके, और स्वच्छता अभियान में सक्रिय भाग लें।

“पटियाला को साफ-सुथरा और बीमारी मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। जनता और प्रशासन मिलकर ही यह लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।”— डॉ. रवजोत सिंह, स्थानीय निकाय मंत्री, पंजाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *