Breaking NewsCrimePunjab HotmailPunjab Policeअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरपंजाबमोगाराज्य समाचार

Breaking News: Police की आंखों में धूल झोंक पंजाब के इस थाने से लॉकअप की छत तोड़ स्मगलर फरार… मचा हड़कंप, पढ़ें और देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। Two Drug Smuggler escape form police station) मोगा के कोट ई सेखा थाने से शनिवार की देर रात एन डी पी एस मामले में गिरफ्तार 2 आरोपी बलजीत सिंह ओर कुलदीप सिंह लॉकअप (हवालात)की छत तोड़ हुए फरार।

जानकारी के मुताबिक कोट ई सेखा पुलिस ने दोनों आरोपियों को 23 मई को गश्त के दौरान 80 नशीली गोली के साथ गिरफ्तार किया था और उन पर एन डी पी एस के तहत कोट ई सेखा थाने में मामला दर्ज किया था।

जानकारी के मुताबिक दोनों को आरोपी को पुलिस ने शनिवार को मोगा अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड पर लिया था। लेकिन देर रात थाने के लॉकअप की छत को तोड़ कर वहां से भाग गए।

फरार आरोपी।

जानकारी यह भी है पुलिस दोनों के परिवार वालों से पूछताश कर रही। दोनों पर काफी काफी मामला दर्ज हे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *