Breaking News:
Breaking Newsअपराध समाचारअमृतसरधर्म-कर्मपंजाबराज्य समाचार

Breaking News : SGPC की धरम प्रचार विंग के कर्मचारियों ने कार्यालय के अंदर एक-दूसरे पर तलवारों से किया हमला, एक की मौत

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी SGPC के कार्यालय तेज सिंह समुद्री हाल में धर्म प्रचार कमेटी के कर्मचारियों की आपस में लड़ाई हो गई। जिसके बाद एक दूसरे को तलवारों से हमला कर दिया, जिसमें इस दौरान एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया था। जिसकी कुछ समय बाद इलाज के दौरान मौत हो गई है।

इस संबंध में एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने कहा के की इन कर्मचारियों की कोई आपसी पुरानी पारिवारिक रंजिश थी जिसके चलते के एसजीपीसी कार्यालय में तलवारे लेकर एक दूसरे पर तलवारों से हमला किया। मृतक का नाम दरबारा सिंह बताया जा रहा है। मृतक एसजीपीसी की धर्म प्रचार कमेटी में कैशियर के पद पर तैनात बताया जा रहा है।

तलवारों से हमला करने वाले कर्मचारियों का नाम सुखबीर सिंह है जिस जगह पर कार्यालय में हमला किया गया उसे जगह पर फर्श पर काफी खून भी घायल का बह गया था। जिसको बाद में कर्मचारियों ने एकदम साफ कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *