Breaking News: पंजाब के इस शहर में बम धमाका, बड़ी आतंकी साजिश का शक
बम प्लांट कर रहा आतंकी खुद हुआ जख्मी, पुलिस ने शुरू की जांच
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/अमृतसर। Bomb blast in Amritsar majitha road, one man injured) मजीठा रोड पर हुए बम धमाके में बड़ी आतंकी साजिश होने की संभावना जताई जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस धमाके में जख्मी हुआ व्यक्ति इलाके में बम प्लांट कर रहा था, इसी दौरान उसी से अचानक बम फट गया और धमाका हो गया।

जख्मी हुआ व्यक्ति किसी आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस अधिकारी खुलकर इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं, मगर इस पूरी वारदात के पीछे बड़ी आतंकी साजिश है बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।
ब्रेकिंग
- मजीठा धमाके की जाँच में बड़ा खुलासा – पुलिस सूत्र
- धमाके में संदिग्ध आतंकवादी गंभीर रूप से घायल- पुलिस सूत्र
- विस्फोटक सामग्री निकालने के समय हुआ धमाका – पुलिस सूत्र
- मामले की जांच जारी