बड़ी खबर: थाना प्रभारी ने शराब के नशे में महिला का हाथ पकड़ की बदतमीजी… महिला ने जड़े थप्पड़; विभाग ने उठाया यह कदम
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Shameless on Police department, police station incharge misbehave with women) फिल्लौर ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत स्थानीय रेलवे चौकी प्रभारी ने स्टेशन रोड पर महिला को पकड़कर जबरन अपने सरकारी क्वार्टर में ले जाने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर लोगों ने एसएचओ के चुंगल से उसे छुड़ाया। उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में एसएचओ ने जब महिला से माफी मांगी तो महिला ने सबके सामने एसएचओ के मुंह पर एक के बाद एक तीन थप्पड़ जड़ दिए।

वहीं, एसएचओ को सस्पेंड करके लाइन हाजिर कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 6 बजे क नशे में धुत एसएचओ दीदार सिंह ने वर्दी उतारकर निक्कर और टी-शर्ट पहन ली और रेलवे रोड से गुजर रही महिला को रोक लिया। वह उसे जबरन अपने साथ लेकर जाने की कोशिश करने लगा।
महिला ने शोर मचाया तो वर्दी का रौब दिखाकर उसे डराने-धमकाने लगा। तभी महिला ने फोन करकेअपने परिजनों को बुला लिया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह नेकाफी समझाने की कोशिश की, लेकिन शराब का सेवन ज्यादा होने के कारण दीदार सिंह कुछ बोल नहीं सका।
कुछ देर बाद दीदार सिंह को अपनी गलती का एहसास हुआ और माफी भी मांगी। वहीं, इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है।