Breaking NewsPositive NewsPunjab PoliceWaterचंडीगढ़नई दिल्लीपंजाबफीचर्सराजनीति समाचारराज्य समाचाररोपड़हरयाणा

Breaking: पानी पर फिर बढ़ी रार… भाखड़ा डैम विवाद के बीच Punjab सरकार ने BBMB को रोका, चेयरमैन बंधक बनाया…! पढ़ें और देखें

Spread the love

देश के मुद्दे पर पार्टियां एक मंच पर खड़ी…. पर ये पंजाब के हक छीनने की बात है तो लड़ेंगे: CM Mann

पंजाब हॉटमेल चंडीगढ़। एक तरफ पंजाब में हाईअलर्ट जारी है और दूसरी तरफ पंजाब सरकार और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) के बीच टकराव ने विवाद में बदल गया है। पंजाब सरकार ने बीबीएमबी के डायरेक्टर (सुरक्षा) को पत्र भेजकर कहा है कि जब 2 मई को केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के मिनट्स पंजाब जल संसाधन विभाग को नहीं सौंपे जाते, तब तक कोई भी कार्रवाई न की जाए।

इसी संदर्भ में बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी आज गुपचुप तरीके से नंगल डैम पहुंचे, लेकिन पंजाब पुलिस ने उन्हें डैम परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया।पुलिस ने डैम के आसपास का इलाका सील कर दिया है। ऐसी अफवाहें भी उड़ीं कि चेयरमैन को बंधक बना लिया गया है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी।

जानकारी के अनुसार, चेयरमैन इस समय सतलुज सदन नामक गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं।पंजाब के मुख्य इंजीनियर (नहरें) ने बीबीएमबी के डायरेक्टर (सुरक्षा) को भेजे पत्र में साफ किया है कि हाईकोर्ट के 6 मई के फैसले को लागू करने के लिए जरूरी है कि 2 मई को दिल्ली में हुई बैठक के मिनट्स पहले उपलब्ध कराए जाएं।

इससे पहले आज सुबह करीब 9 बजे बीबीएमबी चेयरमैन मनोज त्रिपाठी बिना किसी आधिकारिक घोषणा के नंगल डैम के लिए रवाना हुए थे और उन्होंने जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन डैम पर पहले से तैनात पंजाब पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला भी दिया, मगर पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें अंदर नहीं जाने दिया।हालांकि हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को डैम के संचालन और रेगुलेशन में हस्तक्षेप करने से रोका है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पर कोई रोक नहीं लगाई है।

बताया जा रहा है कि जैसे ही इस दौरे की सूचना मुख्यमंत्री भगवंत मान को मिली, उन्होंने भी नंगल डैम का दौरा करने की योजना बना ली। अंतरराज्यीय जल विवाद के बीच बीबीएमबी चेयरमैन की यह चुपचाप यात्रा एक बार फिर पंजाब में सियासी उबाल का कारण बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *