Big News: स्मृति मंधाना–पलाश मुछाल की शादी को लेकर यह बात आई सामने, रूमर्स या हकीकत… दोनों ने इंस्टाग्राम पर लिखा कुछ ऐसा फैंस हैरान! पढ़ें
#SmritiMandhana #PalashMuchhal #WeddingCancel #PrivacyMatters #StopRumours #SmritiSpeaks #AfterWeddingNews #PalashResponds #FamilyStatement #Wedding #bignews #breakingnews
पंजाब हॉटमेल ब्यूरो, मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुछाल की शादी आधिकारिक रूप से कैंसिल हो गई है। दोनों ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इसकी पुष्टि की।

बता दें कि 23 नवंबर को होने वाली शादी के लिए संगीत और हल्दी के सभी कार्यक्रम पूरे हो चुके थे, लेकिन समारोह वाले दिन ही स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आने के बाद शादी पोस्टपोन कर दी गई थी।
पोस्टपोन के बाद सोशल मीडिया पर कई अफवाहें फैलने लगीं—पलाश पर धोखे के आरोप लगे और उनका नाम वेडिंग कोरियोग्राफर से जोड़ा गया। इसी बीच स्मृति ने शादी की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से हटा दीं, जिसके बाद चर्चा और बढ़ गई।
“प्राइवेसी बनाए रखना चाहती हूं”
स्मृति ने अपने पोस्ट में लिखा कि पिछले कुछ हफ्तों से उनकी निजी जिंदगी को लेकर अनावश्यक अटकलें लगाई जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शादी अब आधिकारिक रूप से रद्द कर दी गई है।
उन्होंने अनुरोध किया कि इस विषय को यहीं समाप्त किया जाए और दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए, ताकि सभी अपने भावनात्मक हालात से उभरकर आगे बढ़ सकें।
“जो सबसे पवित्र था, उसी पर ऐसी बातें दुखद”
पलाश ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कहा कि उन्होंने अपने रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। उन्होंने अफवाहें फैलाने वालों पर दुख जताते हुए कहा कि बिना सत्यापित खबरों पर लोगों की प्रतिक्रिया बेहद कष्टदायक रही।
उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी टीम झूठी और बदनाम करने वाली अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।
पलाश का वृंदावन दौरा
1 दिसंबर को पलाश संत प्रेमानंद महाराज से मिलने केलीकुंज आश्रम पहुंचे थे और वहीं ‘राधा-राधा’ नाम जप किया। शादी टलने के बाद उनकी यह दूसरी सार्वजनिक उपस्थिति थी।
“शादी पोस्टपोन है”
7 दिसंबर को नई शादी की तारीख बताने वाले दावों को स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि फिलहाल शादी सिर्फ पोस्टपोन थी, पर अब पूरी तरह कैंसिल हो चुकी है और किसी नई तारीख की जानकारी नहीं है।
