Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराजस्थानराज्य समाचार

बड़ी खबर : संदीप नंगल अंबिया-सुखमीत डिप्टी सहित Jalandhar में बड़े हत्याकांड में शामिल इन शार्प-शूटरों ने इस सिटी के होटल में चलाईं 32 गोलियां

Spread the love

Jalandhar में 3 हत्याओं के मामले में फरार है पुनीत-लल्ली, गैंगस्टर कौशल चौधरी के नाम पर मांगे 5 करोड़

पंजाब हॉटमेल, जयपुर/राजस्थान/जालंधर। पंजाब के Jalandhar में तीन हाई प्रोफाइल मर्डर केसों में वांछित पंजाब के अंतरराष्ट्रीय सर्कल स्टाइल जालंधर के शार्प शूटर पुनीत शर्मा और नरिंदर शर्मा उर्फ लल्ली ने जयपुर के एक होटल कारोबारी से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया, सुखमीत सिंह डिप्टी की हत्या समेत जिले के तीन बड़े हत्याकांडों में दोनों फरार चल रहे हैं।

पिछले करीब ढाई साल से संदीप की हत्या में फरार चल रहे जालंधर के दोनों शार्प शूटरों को न तो जालंधर सिटी पुलिस पकड़ पाई है और न ही पंजाब पुलिस की एजेंसियां। नांगल अंबिया हत्याकांड के मास्टरमाइंड और हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी के लिए काम करने वाले जालंधर के पुनीत और लल्ली होटल में फायरिंग के दौरान सीसीटीवी में कैद हो गए। जिसमें वे फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। आरोपियों ने होटल में कुल 32 राउंड फायर किए थे।

जयपुर के इस होटल में स्टेनगन लेकर जाता दिखा

जयपुर के नीमराना में होटल हाईवे किंग पर बीते रविवार सुबह पांच करोड़ की फिरौती की पर्ची देने के बाद अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। फायरिंग के दौरान होटल और आसपास की दुकानों को नुकसान पहुंचा था। जयपुर पुलिस की अभी तक की जांच पंजाब और हरियाणा में आकर ठहर गई है। जल्द जयपुर पुलिस कौशल चौधरी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी।

जयपुर रेंज के आईजी अनिल कुमार टांक इसकी पुष्टि की है कि हरियाणा की कौशल गैंग द्वारा इस वारदात को अंजाम दिलवाया गया है। पुनीत और लल्ली के पास स्टेनगन और पिस्टल थे। होटल के रिसेप्शन पर लल्ली ने फिरौती की पर्ची पकड़ाई थी। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है और जिसके बाद लल्ली द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई।पुलिस को मिली पर्ची में भी हरियाणा की कौशल चौधरी गैंग के हवाले से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी नहीं मिलने पर अंजाम भुगतने की धमकी लिखी थी। वारदात के बाद पुनीत और लल्ली बाइक से फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *