Breaking News:
Breaking Newsअमृतसरचंडीगढ़पंजाबपटियालाफिरोजपुरबठिंडाराज्य समाचाररोपड़लुधियाना

बड़ी खबर : पंजाब में इन 10 जिलों के DC बदले, 38 IAS और एक PCS अफसर का हुआ तबादला… देखें लिस्ट

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/लुधियाना/अमृतसर। गुरुवार को सरकार ने पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई जिलों के DC बदल दिए हैं। सरकार ने 38 IAS और एक PCS अधिकारी के ट्रांसफर का आदेश पत्र जारी किया हैं।

जिसमें 10 जिलों के डिप्टी कमिश्नर (DC) भी बदले गए हैं। विकास प्रताप सिंह को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एक्साइज लगाया है। आलोक शेखर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जेल की जिम्मेदारी सौंपी गई।

वहीं चंडीगढ़ से वापस आई आनिंदिता मित्रा को सेक्रेटरी काॅरपोरेशन लगाया गया हैं। जबकि कृष्ण कुमार को एडिशनल फाइनेंशियल कमिश्नर लगाया है।

इन 10 जिलों को मिले नए DC

साक्षी साहनी DC अमृतसर, प्रीति यादव DC पटियाला, जितेंद्र जोरवाल DC लुधियाना, दीपशिखा शर्मा DC फिरोजपुर,

शौकत अहमद DC बठिंडा, संदीप रिशी DC संगरूर, अमनप्रीत कौर DC फाजिल्का, हिमांशु जैन DC रोपड़ , सोना थिंद DC फतेहगढ़ साहिब लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *