Breaking NewsChandigarhCrimeFeaturedPunjab HotmailPunjab PoliceReligiousअमृतसरजालंधरदेश-विदेशधर्म-कर्मपंजाबराज्य समाचार

बड़ी खबर: अर्बन एस्टेट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी से सनसनी, मां-बेटी हिरासत में

Spread the love

सिख जत्थेबंदियों का थाने के बाहर प्रदर्शन, SGPC और पुलिस ने शुरू की जांच

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर के अर्बन एस्टेट इलाके में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप की बेअदबी की गंभीर घटना सामने आई है। यह बेअदबी एक घर में हुई, जिसे किराए पर दिया गया था। पवित्र अंग फटे हुए मिले, जिससे सिख समुदाय में भारी रोष फैल गया।

जैसे ही घटना की जानकारी मिली, कई सिख जत्थेबंदियां थाना नंबर 7 के बाहर पहुंच गईं और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। दबाव बढ़ने पर पुलिस ने घर में रह रही मां-बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

पवित्र स्वरूप गुरुद्वारा साहिब में किया गया सुशोभित

जत्थेबंदियों ने तुरंत पवित्र स्वरूप को गुरुद्वारा साहिब में उचित मर्यादा अनुसार सुशोभित करवाया और इस पूरे मामले में मकान मालिक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। जत्थेबंदियों का कहना है कि पवित्र स्वरूप को घर में रखने के लिए धार्मिक मर्यादाओं का पालन अनिवार्य है, जो यहां नहीं किया गया।

सीसीटीवी बंद, बयान में विरोधाभास

घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे, जिससे जांच में बाधा आ रही है। एक चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि पहले महिला ने स्वीकार किया कि उसकी बेटी से बेअदबी हुई, लेकिन कुछ देर बाद वह अपने बयान से मुकर गई।

जांच के लिए कमेटी की मांग, SGPC भी हुई सक्रिय

सिख जत्थेबंदियों ने मांग की कि ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए विशेष जांच कमेटी बनाई जाए जो घरों में रखे पवित्र स्वरूपों की नियमित जांच करे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी जांच टीम गठित कर दी है।

फिलहाल थाना 7 की पुलिस मामले की जांच कर रही है और धार्मिक भावनाओं से जुड़े इस संवेदनशील मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *