Breaking News:
Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

बड़ी खबर : महिला डाक कर्मचारी के परिजनों के बयान पर Rape का मामला दर्ज: हालत अभी भी स्थिर, पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया था… अब ये महिला अधिकारी करेंगी जांच

Spread the love

Rape को लेकर पुलिस अधिकारी करते रहे इंकार, आप विधायक और बीजेपी पंजाब प्रधान के आने से मामले ने तूल पकड़ा, अपहरण के मामले में पहले से गिरफ्तार साथी रिमांड पर

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब के जालंधर में अपहरण की गई 20 वर्षीय डाक विभाग की महिला कर्मचारी के परिजनों के बयानों पर पुलिस ने Rape का मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण के मामले में अब रेप की धारा जोड़ दी है। वहीं केस में अपहरण मामले में गिरफ्तार साथी कर्मचारी को पुलिस ने रिमांड पर लिया है।‌ अब पुलिस गिरफ्तार साथी का भी मेडिकल करवाएगी। मामले की जांच अब थाना डिवीजन नंबर-5 के अधिकारी नहीं करेंगे। इसकी जांच थाना डिवीजन नंबर-7 की प्रभारी इंस्पेक्टर अनु पलियाल को सौंप दी गई है। उन्होंने युवती से की धारा जोड़े जाने की पुष्टि की है। वहीं मानसिक तौर पर लड़की की हालत में सुधार नहीं हुआ है लेकिन उसके जख्म भर रहे हैं।

अस्पताल में आप विधायक महेंद्र भगत और पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ और पूर्व सांसद सुशील रिंकू के पहुंचने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। इससे पहले जालंधर कमिश्नरेट के थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने पीड़ित की मां के बयानों पर बीएनएस 127(6) के तहत केस दर्ज किया था। इस केस में पुलिस ने रामामंडी फौजी वाली गली में रहने वाले बलविंदर सिंह उर्फ बॉबी उर्फ बलविंदर डाकिया (29) को गिरफ्तार कर लिया था और अब वह रिमांड पर है।

उससे पूछताछ की जा रही है कि उक्त केस में उसके अलावा और कौन कौन शामिल था। बता दें कि पिछले हफ्ते मंगलवार को कम पर गई 20 वर्षीय युवती घर नहीं लौटी तो परिवार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि युवती दिल्ली के पास रेलवे स्टेशन पर बेसुध हालत में मिली है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। पीड़ित की मां ने दिल्ली में रिश्तेदारों को फोन किया जो जालंधर लेकर पहुंचे और तब से वह अस्पताल में भर्ती है जिसकी हालत स्थिर है और मानसिक रूप से काफी विचलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *