Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरपंजाबराज्य समाचार

Big News : नकोदर डेरे के गद्दीनशीन लाडी शाह की गुरुओं ने तुलना करने वाली विवादित टिप्पणी पर Punjabi गायक गुरदास मान की फिर बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने रद्द FIR पर 13 जून तक जवाब मांगा

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। विवादित टिप्पणी मामले में मशहूर Punjabi गायक गुरदास मान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। साल 2021 में गुरदास मान ने नकोदर स्थित दरगाह के गद्दीनशीन रहे लाडी साईं जी को श्री गुरु अमरदास जी महाराज के वंशज बताए जाने के मामले में सिख समुदाय ने एक एफआईआर दर्ज करवाई थी।जिसे नकोदर कोर्ट ने रद्द करने के आदेश दे दिए थे।

मगर, एफआईआर दर्ज करवाने वाले शख्स ने नकोदर कोर्ट के उक्त फैसले को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चैलेंज किया है।हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदा नाम के उक्त व्यक्ति की हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया है।

नोटिस जारी कर हाईकोर्ट ने 13 जून तक सभी पक्षों से जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता ने स्पष्ट किया है कि गुरदास मान ने लाडी साईं को श्री गुरु अमरदास जी का वंशज बताया, जिससे सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं है।

रोष प्रदर्शन देख Punjabi गायक गुरदास मान ने उक्त टिप्पणी पर मांगी थी माफी

आपको बता दें कि जब ये मामला ज्यादा गरमाया तो गुरदास मान ने लाइव होकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर माफी मांगी थी। जिसमें गुरदास मान ने कहा था कि मुझे सिख संगत माफ कर दे। वह गुरु के अपमान के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते।

मैंने अपने गुरुओं से बहुत कुछ सीखा है, उनका अपनाम करना मेरी मंशा नहीं है, ना ही थी।गुरदास मान ने कहा था कि संत का निंदक महा हत्यारा है। गुरु साहिबानों की किसी से तुलना नहीं हो सकती।

मैं इस बात का जिक्र जरूर किया था कि श्री गुरु अमरदास जी महाराज भले परिवार में पैदा हुए थे और मेरे साईं जी भी नकोदर में भले परिवार में पैदा हुए थे। अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं 100-100 बार माफी मांगता हूं।

क्या था पूरा मामला ?

आपको बता दें कि, गुरदास मान ने साल 2021 में नकोदर डेरा बाबा मुराद शाह मेले में कहा था कि डेरे के गद्दीनशीन रहे लाडी शाह तीसरी पातशाही गुरु अमरदास जी के वंशज थे। इसकी वीडियो सामने आई तो सिख संगठन भड़क उठे।थाने व एसएसपी ऑफिस में विरोध के बाद उन्होंने नेशनल हाईवे घेर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मान पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज कर दिया था। गुरदास मान के पुतले भी जलाए गए थे। मगर मान ने एक वीडियो जारी कर संगत से माफी मांगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *