Breaking Newsअपराध समाचारअमृतसरकनाडाग्रेट ब्रिटेनचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबपटियालाफीचर्सबिजनेसराज्य समाचारलुधियानाविदेश में अध्ययनशिक्षासाहिबजादा अजीत सिंह नगर

बड़ी खबर : Police ने जालंधर के THE VISA POINT इमीग्रेशन दफ्तर में की रेड, भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद

Spread the love

पूरे स्टाफ थाने ले गई Police , करोड़ों रुपए के लेनदेन और ठगी का आरोप, आज खुलासा कर सकती है पुलिस

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। करोड़ों की ठगी और दस्तावेजों की हेराफेरी के आरोपों के बाद गुरुवार को डॉ. भीम राव अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) के पास स्थित The Visa Point दफ्तर पर Police ने रेड की है। पुलिस को वहां से भारी मात्रा में नकली दस्तावेज मिले हैं। इनमें नकली मोहरें, नकली स्पांसर्स और कई नकली ऑफर लैटरें शामिल है।

मामला संगीन् होने के कारण पुलिस सारे स्टाफ को थाने ले गई है। देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह पुलिस की तरफ से पूरे मामले का खुलासा प्रैस वार्ता दौरान किया जाएगा।

बता दें कि शहर में ऐसे ट्रैवल एजेंटों की तदाद बढ़ती जा रही है, जो नकली दस्तावेज लगाकर वीजा अप्लाई करते हैं। ऐसे करके वह लोगों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। इमीग्रेशन दफ्तरों पर लगातार पुलिस की कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है क्योंकि कार्रवाई के डर से एजेंट धोखाधड़ी करने से परहेज़ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *