बड़ी खबर: कनाडाई पुलिस के कोर्ट ने पहुंचने से निज्जर हत्याकांड के सभी आरोपियों को जमानत, PM ट्रूडो ने भारतीय एजेंसी पर लगाया था आरोप
पंजाब हॉटमेल, कनाडा/नई दिल्ली/ जालंधर। कनाडा ने 2023 में हुई खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्या के मामले में कनाडा सरकार को झटका लगा है। इस मामले में कनाडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई है।
जानकारी के मुताबिक कनाडाई पुलिस कोर्ट में पेश ही नहीं हुई, ये मामले ने काफी तूल पकड़ा था क्योंकि कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत सरकार और एजेंसी पर हस्तक्षेप के आरोप लगाए थे।आरोपियों में करण बराड़, कमलप्रीत सिंह, करणप्रीत सिंह और अमनदीप सिंह शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कनाडा पुलिस कोर्ट में पेश नहीं हो रही थी। इसका फायदा आरोपियों को मिला है। हालांकि कोर्ट के दस्तावेजों पर कार्यवाही पर रोक के तहत जमानत मिल गई है। अब अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी।
ऐसे हुई थी निज्झर की हत्या, पढ़ें
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरी में गुरुनानक सिख गुरुद्वारा के पास निज्जर को दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी। निज्जर इस गुरुद्वारा के प्रमुख भी थे। वह गुरुद्वारा के बाहर पार्किंग में अपनी कार में थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और फायरिंग शुरू कर दी। निज्जर को कार से बाहर निकलने का समय नहीं मिला और उनकी वहीं मौत हो गई। इसके बाद कनाडा पुलिस ने इस मामले में चार पंजाबी युवकों को गिरफ्तार किया, हालांकि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंटों पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया। जिसके बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों में खटास आ गई है। हालांकि, अब आरोपियों को जमानत मिलने के बाद सरकार पर सवाल उठने लगे हैं।