Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाब

Big News: BJP महिला नेत्री के बेटे पर जानलेवा हमला, ASI की महिला प्रधान के साथ हुई तू-तू-मैं-मैं, मामला गरमाया

Spread the love

जालंधर। महानगर में पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाफी साबित हो रही है इसी बीच राम नगर में BJP नेत्री के बेटे पर हमलावारों ने हमला कर दिया। भाजपा मंडल की प्रधान नीलम सोढ़ी ने बताया कि बाइक की टक्कर को लेकर उसके बेटे के साथ हमलावारों ने पहले मारपीट की। जिसके बाद वह दोबारा घर पर आ गए और हमला करने लगे। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि कई हमलावार घर में आ गए और गेट पर ही युवक को उन्होंने बाहर खींचना शुरू कर दिया। इस घटना के दौरान वहां पर भारी मात्रा में लोग इकट्ठे हो गए। जिसके बाद युवक के पिता उसकों घर के अंदर किया और मामले को शांत करवाने की कोशिश की। लेकिन दूसरी ओर देखा जा सकता है कि उक्त हमलावार बार-बार घर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे है।

BJP महिला नेत्री के बेटे पर हमले की सीसीटीवी फुटेज फोटोस।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए नीलम सोढ़ी भाजपा मंडल की प्रधान ने बताया कि कुछ हमलावारों ने देर रात उनके बेटे पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि आप नेता के युवकों के साथ युवक की बाइक की टक्कर हो गई थी। जिसको लेकर विवाद हो गया। उन्होंने कहा कि उनका बच्चा नाबालिग है और वह वहां से विवाद होने के चलते डरता हुआ घर पर आ गया था। आरोप है कि जिसके बाद हमलावार उसके पीछे घर पर हमला करने के लिए आ गए। इस दौरान उनके पति ने बीच में आकर बचाव किया और बेटे को गेट के अंदर किया। जिसके बाद हमलावार दोबारा उस पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे। वहीं इस मामले को लेकर आरती राजपूत भाजपा महिला मोर्चा की प्रधान ने बताया कि उन्होंने देर रात घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद उन्होंने आज थाना 1 के एएसआई पलविंदर से बात की।

BJP महिला प्रधान की एएसआई के साथ की बात की ऑडियो वायरल

इस मामले को लेकर एएसआई से बात करने की ऑडियों भी सामने आई है। जिसमें सुना जा सकता है कि महिला प्रधान आरती पलविंदर से बात कर रही है। वहीं दूसरी ओर एएसआई पलविंदर बता रहे है कि वह किसी की मौत के केस को लेकर सिविल अस्पताल आए हुए है। वहीं महिला आरती कह रही है कि थाने में कोई ओर पुलिस वाला नहीं है। इस दौरान एएसआई कह रहा है कि वह खुद जांच के लिए कुछ देर में पहुंच रहा है। इस दौरान महिला कह रही है कि मेरे वहां आने से पहले पीसीआर वहां पर पहुंचनी चाहिए। जिसके बाद एएसआई पलविंदर कह रहे है कि यह धमकी वाली आप बात कर रहे हो। महिला प्रधान ने आगे कहा कि वह उक्त हमलावार वहां पर गुंडागर्दी कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमने रात को ही आपको उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था, फिर क्यों नहीं की गई। जिसके बाद एएसआई कह रहा है कि मैं नहीं करता कार्रवाई, जिसे कहना है कह दो। उसके बाद एएसआई कह रहा है कि आप अफसर को कह दो जाकर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *