Big News: कार में करोड़ों रुपए और सोना लेकर घूम रहा था कारोबारी, पुलिस ने जब्त किए
#ChandigarhPolice #BigAction #GoldSeizure #CashRecovery #1Point42Crore #IncomeTaxDepartment #AmbalaBusinessman #BreakingNews #PunjabNews #1.42crore
पंजाब हॉटमेल ब्यूरो, चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार देर रात नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए अंबाला के एक कारोबारी की कार से 1 किलो 214 ग्राम सोना और 1.42 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं।

इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने कॉलोनी नंबर-4 के लाइट प्वाइंट के पास शक के आधार पर एक होंडा अमेज कार को रोका। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी से सोना बार के रूप में और भारी मात्रा में नकदी छिपाकर रखी मिली।
थाना प्रभारी सतनाम सिंह के अनुसार, कार चालक की पहचान अंबाला निवासी जगमोहन जैन के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान कारोबारी सोना और नकदी से जुड़े सभी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
हालांकि उसने कुछ ऑनलाइन बिल दिखाए, लेकिन पूरे माल का रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं था। कारोबारी ने बताया कि वह गोल्ड सप्लाई का काम करता है और चंडीगढ़ में सप्लाई देने के बाद अंबाला लौट रहा था।
पुलिस ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी है। जांच के बाद फिलहाल कारोबारी को छोड़ दिया गया है।
