Big News: पानी को लेकर पंजाब में सियासी घमासान, नंगल डैम में मुख्यमंत्री ने संभाला मोर्चा… पंजाब भर में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन
सेंट्रल गवर्नमेंट ने बीबीएमबी का डायरेक्टर और सेक्रेटरी बदले, 86 सौ क्यूबिक पानी हरियाणा को देने चाह रहे; जालंधर में मंत्री भगत और नेत्री थियाड़ा ने किया प्रदर्शन
पंजाब सरकार राज्य के पानी की एक बूंद भी दूसरे राज्यों में नहीं जाने देगी, पहले ही ज्यादा पानी दे चुके: दीपक बाली
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Aam aadami party and BJP govt Clashes on Water in Between Punjab and Haryana) पंजाब का पानी हरियाणा को देने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश भर में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया और नेताओंके घरों का घेराव भी किया। इससे पहले केंद्र सरकार ने देर रात बीबीएमबी के डायरेक्टर और सेक्रेटरी दोनों को बदल दिया और हरियाणा कैडरके अधिकारी लगा दिए जबकि पंजाब के अधिकारीको ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मंत्रियों सहित नंगल डैम पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया।

इधर जालंधर में पंजाब के बागवानी एवं रक्षा सेवाए कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा ने भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के हिस्से का पानी हरियाणा को देने के फैसले का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यह फैसला पंजाब के लोगों के हितों पर बड़ा प्रहार होगा।


बाबू जगजीवन राम चौक पर धरना देते हुए कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत जिनके साथ जिला योजना कमेटी के चेयरमैन अमृतपाल सिंह थे कहा कि यह फैसला पंजाब के अधिकारों पर डकैती है और यह राज्य के स्वायत्तता के अधिकार पर सीधा हमला है तथा केंद्र सरकार की यह तानाशाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता 117 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने पानी, अधिकार और भविष्य के लिए एकजुट खड़े है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पंजाब के पानी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है।
