Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचार

Big Breaking: देर रात जालधंर-लुधियाना हाइवे पर Bike सवारों को 40 मीटर तक घसीटता ले गया मर्सिडीज चालक, 2 की दर्दनाक मौत

Spread the love

Bike में आग लगने से जले दोनों के शव, रात को नहीं हो सकी पहचान, पुलिस फोटो सर्कुलेट कर दर्ज करेगी मामला

जालंधर।‌ जालंधर-लुधियाना हाईवे पर गोराया के पास देर रात एक हुए दर्दनाक सड़क हादसे में Bike सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवकों को एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने पहले पीछे से टक्कर मारी थी।

इसके बाद उनको घसीटते हुए ले गई। इससे मोटरसाइकिल को भी आग लग गई, जिस कारण दोनों के शरीर आग की चपेट में आने से काफी जल गए थे। रात को मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी। ये हादसा गोराया की अट्टा नहर के पास हुआ है।

Bike को टक्कर मारने के बाद घटनास्थल के पास खड़ी क्षतिग्रस्त मर्सिडीज़ कार।

हादसे के चश्मदीद फिल्लौर के गांव अशाहूर के विक्की ने पुलिस को बताया कि हादसे के वक्त वह मोटरसाइकिल सवारों के पीछे ही आ रहा था। दोनों युवक कुछ दूर पहले ही एक पैलेस से निकले थे। मर्सिडीज कार काफी तेज रफ्तार में थी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि उक्त कार सवार दोनों युवकों को बाइक के साथ करीब 40 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया था। इतना ज्यादा घसीटने के बाद बुरी तरह से घायल हुए दोनों में इतनी हिम्मत ही नहीं बची थी कि वह मोटरसाइकिल से अलग हो पाते।

देखते ही देखते उनकी बाइक आग लग गई थी। इसके बाद कार सवार दोनों को बचाने के बजाय मौके से भाग गया। उसने दोनों को किसी तरह आग से अलग किया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। जांच के लिए थाना गोराया के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह और जांच अधिकारी हरभजन सिंह गिल देर रात मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मौके से आरोपी की कार और बाइक का बचा हुआ ढ़ांचा अपने कब्जे में ले लिया था। वहीं, दोनों मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान करने के लिए फोटो सर्कुलेट कर दिए और अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *