Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़देश-विदेशपंजाबपटियालाफीचर्सराज्य समाचार

Punjab News: कोर्ट के अंदर भी सेफ नहीं जज, पंजाब की इस अदालत में महिला जज पर निहंग ने किरपाण से किया हमला, कोर्ट स्टाफ ने पकड़ा… पढ़ें

Spread the love

मौके से आरोपी काबू, सुरक्षा स्टाफ सस्पेंड; विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज, मानसिक पीड़ित है आरोपी

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/पटियाला।Punjab News Attack on judge inside court room) पटियाला की अदालत में उस समय अफरा तफरी मच गई जब महिला जज पर एक निहंग सिंह ने किरपाण से हमला करने की कोशिश की। स्टाफ ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

आरोपी की पहचान पटियाला के गोबिंद नगर निवासी गुरपाल सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में आरोपी मानसिक परेशान लग रहा है। मंगलवार को महिला जज नवदीप कौर गिल अपने कोर्ट रूम में एक केस की सुनवाई कर रही थीं।

अचानक निहंग सिंह कोर्ट रूम में दाखिल हुआ और महिला जज के डायस पर चढ़कर उन पर किरपाण से हमला करने की कोशिश की। आरोपी जज से कुछ ही दूरी पर था, जिसे स्टाफ ने मुस्तैदी दिखाते हुए पकड़ लिया।

सुरक्षा कर्मी को सस्पेंड किया

डीएसपी सतनाम सिंह के मुताबिक निहंग सिंह को अदालत परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मी ने रोका था। तलाशी में उसके पास से बड़ा श्री साहिब बरामद हुआ था, लेकिन छोटा श्री साहिब भी था।

सुरक्षा कर्मी की लापरवाही रही कि उसने यह वेरिफाई नहीं किया कि निहंग सिंह अदालत में किसी पेशी पर आया है या नहीं। इस वजह से सुरक्षा कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस घटना के बाद पूरे कोर्ट कांप्लेक्स की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस ने जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *