Amritsar Breaking : विधायक की बैठक में भिड़े AAP के नए व पुराने वर्कर, बरसाए हाथ
सुरक्षा कर्मियों ने हस्तक्षेप कर AAP वर्करों में खत्म करवाया विवाद
पंजाब हॉटमेल, अमृतसर। अमृतसर वेस्ट विधान सभा क्षेत्र के विधायक जसबीर सिंह की मौजदूगी में आम आदमी पार्टी AAP के दो ब्लाक अध्यक्ष व उनके समर्थक हाथापाई करते हुए आपस में भिड़ गए। हालात ऐसे बन गए कि वहा तैनात सुरक्षा कर्मचारियों को हस्तक्षेप करके विवाद पर कंट्रोल किया। इस विवाद का वीडियो भी वायरल हो गया। मामला वेस्ट विधान सभा क्षेत्र के पार्टी चुनाव प्रचार कार्यालय का बताया जा रहा है।
विधायक जसबीर सिंह ने चुनावों को लेकर सभी ब्लाक अध्यक्षओं और वर्करों की बैठक बुलाई थी। इस में वेस्ट क्षेत्र के पार्षद, हलका प्रभारी, वर्कर व विभिन्न पदाधिकारी पहुंचे हुए थे। अन्य पार्टियों से आए नेताओं और पार्षदों को प्रमुख्ता दिए जाने व पुरानों को नजर अं एक जदाज करने को लेकर विवाद शुरू हो गया।
जब इस मुद्दों पर चर्चा हो रही थी तो दो ब्लाक अध्यक्षों में इस को लेकर हाथा पाई व तू तू मैं मैं शुरू हो गई। जिस के चलते बैठक में धक्कामुक्की भी शुरू हो गया। हालात बिगडते देख विधायक और उनके सुरक्षा कर्मचारियेां ने हस्तक्षेप करके मामले को सुलझाते हुए दोनों पक्षों का शांत करवा कर चुनाव प्रचार में डटने का आहवान किया।