Jalandhar New : PPR मार्केट में नगर निगम प्रापर्टी Tax ब्रांच की कार्रवाई, 4 कामर्शियल इमारतें सील… इन्हें नोटिस भेजने की तैयारी
जालंधर। महानगर में प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों की लिस्ट बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में नगर निगम की प्रापर्टी टैक्स ब्रांच ने PPR मारकीट में कार्रवाई करते हुए चार इमारतों को सील कर लिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नगर निगम की प्रापर्टी टैक्स ब्रांच ने मारकीट में टैक्स डिफाल्टरों पर कार्रवाई करते हुए चार इमारतों को सील किया है। यह कार्रवाई पीपीआर माल में कमर्शियल इमारतों पर की गई है।
PPR मार्केट में हुई कार्रवाई में यह अधिकारी रहे उपस्थित
माडल टाउन के पीपीआर मार्केट में हुई यह कार्रवाई सुपरिंटेंडेंट महीप सरीन, भूपिंदर सिंह, राजीव रिषी के नेतृत्व में हुई। इस कार्रवाई के दोरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। महीप सरीन ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रापर्टी टैक्स जमा ना करवाने वाली बिल्डिंग्स की पहचान कर उनको नोटिस भेजे जा रहे हैं।