Accident in Jalandhar New : कपूरथला रोड पर NHS Hospital के पास सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, नगर निगम के ट्रक ने मारी टक्कर… देखें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Accident in Jalandhar) महानगर जालंधर में जालंधर कपूरथला रोड पर एनएचएस अस्पताल के पास ट्रक की चपेट में आने से एक्टिवा सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सुबह 11:00 बजे के करीब की है जब व्यक्ति बस्ती बाबा खेल की तरफ से कपूरथला चौकी और जा रहा था कि पीछे से आ रहे नगर निगम के ट्रक ने टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक ट्रक का टायर सर के ऊपर से निकल गया जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ओम प्रकाश 65 निवासी राजनगर बस्ती बाबा खेल के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक और एक्टिव को कब्जे में ले लिया है।

मृतक के भाई मेहर प्रकाश ने बताया कि ओमप्रकाश का बेटा और बेटी विदेश में रहते हैं। वह घर से करियाने का सामान लेने बाजार जा रहे थे। हादसे के बारे में उन्हें पुलिस ने बताया। थाना 2 के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पारिवारिक सदस्यों के बयानों पर अगली कार्रवाई की जाएगी।