AdministrationAmritsarBreaking NewsChandigarhCityEducationFeaturedGovernmentJalandharMohaliPunjab Governmentअमृतसरजालंधरपंजाबपटियालाबठिंडाराज्य समाचारलुधियानासाहिबजादा अजीत सिंह नगर

पंजाब में कोहरे-शीत लहर का कहर जारी: स्कूल छुट्टियों को लेकर वायरल आदेश से मचा भ्रम, पहले भी पोस्ट हो चुकी वायरल

Spread the love

#PunjabColdWave #DenseFog #WinterAlert #PunjabWeather #SchoolUpdate #FakeNews #HarjotBains #PublicAdvisory #PunjabNews #BreakingNews

पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। पंजाब इन दिनों घने कोहरे और कड़ाके की शीत लहर की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

लगातार गिरते तापमान और कम दृश्यता के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, वहीं सड़कों पर भी कोहरे के चलते आवाजाही मुश्किल बनी हुई है।

इसी बीच, छुट्टियां समाप्त होने के बाद राज्य भर में स्कूल तो खोल दिए गए हैं, लेकिन ठंड के कारण बच्चों की उपस्थिति बेहद कम दर्ज की गई। अभिभावक भी छोटे बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं।

इस माहौल में शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो गई, जिसमें 21 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का दावा किया गया।

हालांकि जब इस वायरल पोस्ट की सच्चाई सामने आई तो पता चला कि यह पूरी तरह फर्जी है। यह पोस्ट जट्ट_एडिट्ज_13 नामक अकाउंट से साझा की गई थी।

सरकार या शिक्षा विभाग की ओर से छुट्टियां बढ़ाने को लेकर फिलहाल कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक घोषणाओं पर ही विश्वास करें।

इससे पहले भी 17 जनवरी तक तक छुट्टी के आदेश की एक पोस्ट वायरल हुई थी, वह भी फेक निकली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *