बड़ी खबर: जालंधर के नामी डॉक्टर को गैंगस्टर की धमकी, 2 करोड़ की फिरौती मांगी; CP से शिकायत… डर की वजह से घर में कैद, पढ़ें
#BigBreaking #JalandharNews #PunjabNews #DoctorThreat #GangsterThreat #Extortion #CrimeNews #PoliceAction #JalandharCrime
पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह)। पंजाब के जालंधर शहर से इस वक्त की सबसे बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शहर के एक बड़े और नामी डॉक्टर को गैंगस्टर द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है।

गैंगस्टर ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि डॉक्टर ने 2 करोड़ रुपये की फिरौती नहीं दी, तो उन्हें और उनके परिवार को गंभीर नुकसान पहुंचाया जाएगा।
धमकी मिलने के बाद डॉक्टर ने तुरंत पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी।
हालात की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने अपने मॉडल टाउन स्थित घर को इलेक्ट्रिक फेंसिंग से सुरक्षित कर लिया है और वह बीते कुछ दिनों से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
पुलिस प्रशासन ने भी फौरन एक्शन लेते हुए डॉक्टर के घर और आसपास के इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस मामले में कोई एफआईआर या शिकायत दर्ज हुई है या नहीं, लेकिन इस घटना के सामने आने के बाद शहर के डॉक्टरों और मेडिकल वर्ग में दहशत का माहौल बन गया है।
जानकारी के अनुसार, संबंधित डॉक्टर का अस्पताल गुरु नानक मिशन चौक के पास स्थित है, जबकि उनके एक रिश्तेदार की टू-व्हीलर एजेंसी भी शहर में है।
