35 करोड़ का GST नोटिस देख उड़ गई गरीब मज़दूर की नींद: फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों का लेनदेन, आधार–PAN का हुआ गलत इस्तेमाल; पुलिस में शिकायत दर्ज
मोगा/चंडीगढ़। ऑनलाइन ठगी और फर्जीवाड़े के मामलों के बीच मोगा से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। बोहना चौक मोगा के रहने वाले मजदूर अजमेर सिंह, जो रोज़ाना दिहाड़ी कर अपने परिवार का गुज़ारा करते हैं, उन्हें GST विभाग की ओर से 35 करोड़ रुपये का भारी-भरकम नोटिस भेजा गया।

नोटिस देखते ही उनके होश उड़ गए और समझ नहीं आया कि इतना बड़ा नोटिस एक गरीब मज़दूर को कैसे भेज दिया गया।अजमेर सिंह ने बताया कि साल 2022 में भी उन्हें 21 लाख रुपये का GST नोटिस भेजा गया था, लेकिन विभाग ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।
अब दो साल बाद सीधे 35 करोड़ का नोटिस भेज दिया गया।नोटिस का कारण जानने के लिए जब वे लुधियाना GST दफ्तर पहुँचे तो पता चला कि उनके नाम से किसी ने फर्जी तरीके से “CEE KAY INTERNATIONAL” नाम की एक कंपनी रजिस्टर करवाई हुई है, जो लुधियाना के गिल रोड इंडस्ट्रियल एरिया में दिखाई गई है।
कंपनी बनाने के लिए उनके आधार कार्ड और PAN कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया और इसी फर्जी पहचान पर करोड़ों का GST लेनदेन किया गया।
अजमेर सिंह का कहना है कि उन्होंने कभी PAN कार्ड बनवाया ही नहीं, और शक है कि कोरोना काल में जब किसी संस्था ने राशन देने के लिए आधार कार्ड लिया था, वहीं से उनकी जानकारी का गलत उपयोग किया गया हो।
GST विभाग ने उन्हें थाने में शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी, जिसके बाद उन्होंने मोगा सिटी साउथ थाना में मामला दर्ज करवाया और पूरी जांच की मांग की है।
इस मामले में मौजूदा काउंसलर जगजीत सिंह जीता ने कहा कि यह एक गरीब परिवार के साथ बहुत बड़ा धोखा है। किसी ने उसके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर कंपनी रजिस्टर की, GST नंबर लिया और करोड़ों का लेनदेन करके सरकार को नुकसान पहुंचाया।
उन्होंने मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
#MogaNews #GSTFraud #FakeCompany #AjmerSingh #PunjabNews #CyberFraud #IdentityTheft #Ludhiana #CEEKAYInternational #BigScam #BreakingNews #PoliceComplaint #PoorLaborerVictim
