Breaking NewsChandigarhCityCrimeJalandharPunjab PoliceSAD Newsजालंधरपंजाबराज्य समाचार

न्यू विजय नगर में भीषण अग्निकांड: शॉर्ट सर्किट से लगी आग में विधायक की 28 वर्षीय भतीजी जिंदा जली, पैरालाइसिस से पीड़ित थी

Spread the love

#Jalandhar #NewVijayNagar #FireIncident #MassiveFire #ShortCircuit #TragicNews #PunjabNews #SafetyConcern #BreakingNews

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। न्यू विजय नगर इलाके में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। यहां एक कोठी में अचानक लगी आग ने 28 वर्षीय युवती रूबिका की जान ले ली।

बताया जा रहा है कि रूबिका पैरालाइसिस से पीड़ित थी और मानसिक रूप से भी अस्वस्थ थी, जिस कारण वह आग लगने के दौरान बिस्तर से उठ नहीं सकी और जिंदा जल गई।

थाना-4 की एसएचओ अनु पलयाल के अनुसार देर रात घर में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का मुख्य कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया गया है।बताया गया है कि जिस कमरे में आग लगी, उसकी दीवारों पर पीवीसी शीटें लगी हुई थीं।

प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया और जहरीले धुएं से पूरा कमरा भर गया। रूबिका उस समय कमरे में बेड पर लेटी हुई थी। शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता के कारण वह न तो समय रहते शोर मचा सकी और न ही खुद को बचा पाई।

मृतका रिश्ते में फिल्लौर के विधायक चौधरी विक्रमजीत सिंह की भतीजी बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और देर रात तक मामले की जांच जारी रही।

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर घरों में अग्नि सुरक्षा मानकों और पीवीसी जैसी ज्वलनशील सामग्री के इस्तेमाल पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *