Breaking NewsChandigarhCityFranceHealthIndiaPunjab GovernmentPunjab Policeजालंधरपंजाबबठिंडाराज्य समाचार

Breaking : “पैसे लेलो, मेरी बीवी दे दो”, रुपयों के बंडल लेकर पहुंचा, इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना… पढ़ें और देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, भटिंडा। पंजाब के भटिंडा से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति अपनी पत्नी की मौत के बाद अस्पताल के बाहर फूट-फूटकर रोता रहा।

जब उसने पत्नी का शव मांगा, तो अस्पताल प्रशासन ने कहा — “पहले बिल जमा करो, तभी बॉडी मिलेगी।

”मजबूर पति कुछ देर बाद नोटों के बंडल लेकर लौटा और रोते हुए बोला, “पैसे लेलो, अब मेरी बीवी दे दो।”यह दृश्य वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम कर गया।

घटना ने एक बार फिर देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अस्पताल इलाज की जगह अब कमाई का ज़रिया बनते जा रहे हैं, जहां मरीज और उनके परिजन सिर्फ बिल चुकाने का साधन समझे जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *