AmritsarBreaking NewsBusinessChandigarhCityFeaturedHealthIndiaInternationalPunjab HotmailSAD NewsSportsजालंधरनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

सदमे में खेल जगत: पंजाब के मशहूर बॉडी बिल्डर Varinder Ghumman का निधन, इस वजह से हुई मौत; जालंधर में छाया मातम… पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब के नामी बॉडी बिल्डर और फिटनेस आइकॉन (bodybuilder and fitness icon) वरिंदर घुम्मन (Varinder Ghumman) का आज दुखद निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, वरिंदर घुमन ने अमृतसर के एक निजी अस्पताल में कल ही ऑपरेशन करवाया था, लेकिन आज अचानक उनकी तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई।

डॉक्टरों की पूरी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। वरिंदर घुमन जालंधर में रहते थे और भारत के उन चुनिंदा बॉडी बिल्डर्स में से एक थे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई।

वह देश के पहले शुद्ध शाकाहारी प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर के रूप में भी प्रसिद्ध थे और कई बार मिस्टर इंडिया और मिस्टर एशिया जैसे खिताब जीत चुके थे।

उनकी लोकप्रियता केवल जिम या प्रतियोगिताओं तक सीमित नहीं थी — वह फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट्स में भी नजर आए थे और युवाओं के लिए फिटनेस प्रेरणा का प्रतीक बन चुके थे।

वरिंदर घुमन के निधन की खबर से फिटनेस जगत, खेल प्रेमियों और उनके लाखों फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

जालंधर में उनके घर पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *