आज से देश में 5 बड़े बदलाव: गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जनरल टिकट बुकिंग में आधार जरूरी, और स्पीड पोस्ट के बढ़े चार्ज… पढ़ें और देखें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/नई दिल्ली। आज 1 अक्टूबर से देशभर में आम जनता से जुड़ी कई अहम सेवाओं में बदलाव किए गए हैं। इनमें रेल टिकट बुकिंग से लेकर डाक सेवा, गैस सिलेंडर के दाम और NPS में निवेश नियम तक शामिल हैं। इन नए नियमों का सीधा असर आम नागरिकों की जेब और सुविधा दोनों पर पड़ेगा।

आइए जानते हैं आज से लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव
1. जनरल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी
IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जनरल रिजर्वेशन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए अब आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन यह नियम केवल टिकट खुलने के पहले 15 मिनट तक लागू रहेगा। इसके बाद बिना आधार के भी बुकिंग संभव है। इस बदलाव का उद्देश्य टिकटों की कालाबाजारी रोकना है।
2. अब UPI से पैसे मांगने की रिक्वेस्ट नहीं भेज सकेंगे
NPCI ने UPI में P2P (Peer-to-Peer) कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर को 1 अक्टूबर 2025 से पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है। अब कोई भी व्यक्ति UPI के जरिए किसी अन्य व्यक्ति से पैसे मांगने की रिक्वेस्ट नहीं भेज सकेगा। हालांकि, मर्चेंट्स जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न या स्विगी पर यह सुविधा जारी रहेगी। यह कदम ठगी के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए उठाया गया है।
3. 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा
पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 तक की बढ़ोतरी की है।दिल्ली: ₹15.50 की बढ़ोतरी के बाद नई कीमत ₹1595.50कोलकाता: ₹16.50 की बढ़ोतरी के बाद नई कीमत ₹1700.50घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
4. स्पीड पोस्ट सेवा महंगी, OTP आधारित डिलीवरी
इंडिया पोस्ट ने स्पीड पोस्ट सर्विस के नए चार्जेस लागू किए हैं।OTP वेरिफिकेशन आधारित डिलीवरी शुरू की गई है।हर पार्सल पर ₹5 + GST एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाएगा।रियल-टाइम SMS अपडेट मिलेगा।स्टूडेंट्स को 10% और बल्क कस्टमर्स को 5% छूट दी जाएगी।सुविधा बढ़ी है, लेकिन इसके साथ खर्च भी बढ़ गया है।
5. NPS में अब पूरी राशि इक्विटी में लगा सकेंगे
NPS (National Pension System) के नॉन-गवर्नमेंट सब्सक्राइबर्स अब अपनी 100% राशि इक्विटी (शेयर बाजार) में निवेश कर सकेंगे।पहले यह सीमा 75% थी।यह विकल्प ज्यादा जोखिम उठाने वाले निवेशकों के लिए फायदेमंद होगा, जो रिटायरमेंट तक बड़ा फंड बनाना चाहते हैं।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर
अभी तक पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

निष्कर्ष:1 अक्टूबर से लागू इन बदलावों का सीधा असर आपकी यात्रा, डाक सेवा, गैस खर्च और निवेश रणनीति पर पड़ेगा। नियमों की सही जानकारी होना आपको अतिरिक्त खर्च और असुविधा से बचा सकता है।