Jalandhar Cantt का विकास की ओर एक मज़बूत क़दम: वार्ड नंबर 16 में नई सड़क का मेयर और प्रभारी थियाड़ा ने किया उद्घाटन
पंजाब हॉटमेल, जालंधर कैंट। आम आदमी पार्टी द्वारा हलका जालंधर कैंट के वार्ड नंबर 16, अर्बन स्टेट में लगभग ₹37 लाख की लागत से निर्मित नई सड़क का भव्य उद्घाटन किया गया। यह परियोजना क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी और आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

उद्घाटन समारोह में मेयर वनीतीर धीर और हलका इंचार्ज राजविन्दर कौर थैरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ वार्ड नंबर 16 के काउंसलर मिंटू जनेजा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुभाष भगत, ब्लॉक अध्यक्ष पर्नीत सिंह, अन्य वरिष्ठ नागरिक, पार्टी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे।

इस अवसर पर मेयर वनीतीर धीर ने कहा, “आम आदमी पार्टी शहर के हर नागरिक तक विकास पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सड़क न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र में नए विकास की संभावनाओं को भी गति देगी।
“हलका इंचार्ज राजविन्दर कौर थैरा ने भी जनता को आश्वस्त करते हुए कहा, “पार्टी हर वार्ड की ज़रूरतों को समझते हुए योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। यह सड़क उसी संकल्प का हिस्सा है।
“काउंसलर मिंटू जनेजा ने विकास कार्यों को जनता की सहभागिता का परिणाम बताते हुए कहा कि आगे भी आम आदमी पार्टी इसी तरह के लोक-कल्याणकारी कार्य करती रहेगी।
इस अवसर पर उपस्थित मार्केट कमेटी के सदस्य और स्थानीय नागरिकों ने सड़क निर्माण को एक स्वागत योग्य पहल बताते हुए पार्टी की प्रशंसा की और भविष्य में विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
यह सड़क न केवल क्षेत्रवासियों के लिए एक नई सुविधा है, बल्कि यह आम आदमी पार्टी की “काम की राजनीति” का एक और सशक्त उदाहरण भी है।
