सुप्रीम कोर्ट से कंगना रनोट को बड़ा झटका: मानहानि केस रद्द करने से इनकार, कहा – ट्वीट में खुद मसाला जोड़ा… महिला किसान पर की थी टिप्पणी
पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली/जालंधर। भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट को सुप्रीम कोर्ट से उस समय बड़ा झटका लगा, जब कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज मानहानि केस रद्द करने की याचिका खारिज कर दी।

यह मामला किसान आंदोलन के दौरान किए गए एक विवादित ट्वीट से जुड़ा है।सुप्रीम कोर्ट की बेंच – जिसमें जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता शामिल थे।
सुनवाई के दौरान कंगना की दलीलों को खारिज करते हुए कहा, “यह सिर्फ एक रिट्वीट नहीं था, आपने खुद इसमें मसाला डाला है। इसका क्या अर्थ है, यह अब ट्रायल कोर्ट तय करेगा।
“क्या था मामला?
2021 में किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनोट ने एक ट्वीट में बठिंडा की 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर को लेकर दावा किया था कि वह ₹100 लेकर प्रदर्शन में शामिल हुई हैं।
इस बयान पर काफी विवाद हुआ था और महिंदर कौर ने इसे अपमानजनक मानते हुए कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।
कंगना की ओर से यह दलील दी गई थी कि उन्होंने केवल एक वकील की पोस्ट को रिपोस्ट किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि इसमें उनकी अपनी भाषा और टिप्पणियां शामिल थीं, इसलिए उन्हें ट्रायल कोर्ट में ही अपनी सफाई देनी होगी।
इस फैसले के बाद अब कंगना रनोट को ट्रायल कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखना होगा, जहां यह तय किया जाएगा कि उनकी टिप्पणी मानहानि की श्रेणी में आती है या नहीं।