BJP PunjabBreaking NewsChandigarhDevlopmentFeaturedPoliticsPositive NewsPunjab Hotmailजालंधरनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

BJP नेताओं ने किया निरीक्षण: बरसात में गिरी छतों से प्रभावित परिवारों की मदद को आगे आए पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, बोले- हर जरूरतमंद को मिलेगा घर

Spread the love

घरों की हालत देखकर भावुक हुए भाजपा नेता, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी के घर बनेंगे; अगली बरसात से पहले होगा काम

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। भारी बरसात के कारण भार्गव कैंप (वेस्ट विधानसभा) में कई गरीब परिवारों की छतें गिर गईं। इस संकट की घड़ी में पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगली बरसात से पहले सभी जरूरतमंदों के लिए घर बनवाने का संकल्प लिया।

भार्गव कैंप में मकानों की छत गिरने से प्रभावित लोगों को आर्थिक सहयोग करते पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, अशोक सरीन हिक्की, मंजीत टीटू, संदीप पाहवा व अन्य भाजपा नेता।

इस मौके पर शीतल अंगुराल के साथ भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, पार्षद दल नेता मनजीत सिंह टीटू, वार्ड इंचार्ज संदीप पाहवा समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे। सभी ने क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और मदद का भरोसा दिलाया।

शीतल अंगुराल ने कहा, “मैं वेस्ट विधानसभा के हर गरीब और मजबूर परिवार के साथ खड़ा हूं। यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि ऐसे वक्त में मैं खुद जाकर उनकी मदद करूं।

“वहीं अशोक सरीन हिक्की ने कहा कि जैसे आज भार्गव नगर में मदद की गई है, वैसे ही वह पूरे विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड में जाकर जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करेंगे।

घटनास्थल पर पहुंचे भाजपा नेताओं और स्थानीय लोगों के बीच माहौल भावुक हो गया। कई जगहों पर पूर्व विधायक खुद टूटे घरों में जाकर हालात का जायजा लेते नजर आए।

इस मौके पर रुतेश निहंग, जॉर्ज सागर, अजय ठाकुर, अनुज शारदा, सनी शर्मा, विनय कपूर, लकी भगत, गोल्डी भगत, डिंपी लुभाना, रिपुदमन सिंह (डिपू वाले), मोहिंदर भगत, गौरव राय, सुनील मोंटू, पंकज सारंगल सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *