Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबमध्य प्रदेश

MP से अवैध हथियारों की खेप लाकर दहशतगर्दी फैलाने वाले 2 गिरफ्तार

Spread the love

तस्करों से 10 पिस्तौल और मैगजीन बरामद, 22 हजार में लाते थे हथियारों का जखीरा

जालंधर। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की दिशा निर्देशों पर कमिश्नरेट की सीआईए की टीम ने एमपी से अवैध हथियारों लाकर दहशतगर्दी फैलाने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों 10 देसी पिस्तौल .32 बोर सहित 10 मैगजीन बरामद की है। काबू किए गए आरोपियों की पहचान दिलप्रीत सिंह उर्फ दिल निवासी गुरदासपुर, अजीतपाल सिंह उर्फ शालू निवासी गुरदासपुर के रूप में हुई है। मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि डीसीपी इनवेस्टिगेन हरविंदर विर्क, एसीपी इनवेस्टिगेशन परमजीत सिंह की अगुवाई में सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर कुमार की टीम ने परागपुर लिंक रोड़ पर नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी जो कि मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लेकर पंजाब में सप्लाई करते है। जिनके पास भारी मात्रा में अवैध हथियार है। जो हथियारों की सप्लाई देने के लिए परागपुर चौंक की ओर आ रहे है।

इस दौरान परागपुर लिंक रोड़ पर नाकेबंदी फगवाड़ा की ओर से आ रहे शकी व्यक्तियों की चैकिंग की गई। चैकिंग दौरान दोनों के कब्जे से 10 देसी पिस्तौल .32 बोर, 10 मैगजीन बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला है कि दिलप्रीत ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और उसके पिता बिजली का काम करते है। वहीं अजीत ने भी 12वीं पढ़ाई की है। दिलप्रीत ने अपने पास के गांव के अजय कुमार के साथ मिलकर मध्य प्रदेश से हथियार की खेप लेकर आया था। दोनों आरोपियों ने एक एक वैपन अपने पास भी रखा हुआ है। पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी मिलकर 5 दिसंबर की रात बस के जरिए अमृतसर से दिल्ली गए। जिसके बाद वह दिल्ली से इंदौर गए, जहां उन्होंने अपने जानकार से संपर्क साधा। इस दौरान वहां से आरोपियों ने अवैध हथियार लेकर बस के जरिए वापिस आए। इस दौरान दोनों परागपुर के पास बस से उतर गए और अन्य वाहन की प्रतीक्षा में खड़े थे। दोषियों ने पूछताछ में बताया कि वह मध्य प्रदेश से एक पिस्टल 22 हजार के रुपए के हिसाब से लेते है और इसे पंजाब में 70 से 80 हजार रुपए में बेचते है। दोषियों ने बताया कि मध्य प्रदेश से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के गैंगस्टर सहित अन्य बदमाश अवैध हथियार लेकर आते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *