पंजाब में राजनीतिक बवाल: गंभीर आरोपों में घिरे आप विधायक पुलिस पर फायरिंग कर हिरासत से भागे, गाड़ी से हथियार बरामद
दुष्कर्म केस, अवैध शादी और पुलिस से झड़प के आरोप; पीए भी फरार
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/पटियाला/जालंधर। पंजाब की राजनीति में एक नया विवाद उस समय खड़ा हो गया जब आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन वह हिरासत से फरार हो गए।

विधायक पर फायरिंग, पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने और दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।जानकारी के मुताबिक, पठानमाजरा का निजी सहायक (PA) भी सोमवार रात से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला गुरप्रीत कौर गुरी ने दावा किया है कि पठानमाजरा ने उससे शादी की, जबकि वह अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दे चुके थे।

यह शादी बुडेल गांव के गुरुद्वारा साहिब में हुई थी, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। गुरप्रीत कौर की शिकायत पर ही उनके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि हाल ही में पठानमाजरा ने पंजाब में आई बाढ़ के लिए सरकारी अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में थे।
अब इन आपराधिक मामलों ने उनकी मुश्किलें और पार्टी की छवि दोनों को नुकसान पहुंचाया है।
