AmritsarBreaking NewsChandigarhFeaturedIndiaInternationalPoliticsPositive NewsPunjab GovernmentPunjab Hotmailअमृतसरजालंधरतरनतारनदेश-विदेशपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

पंजाब सरकार का ऐलान: शहीद उधम सिंह की शहादत पर कल सरकारी छुट्टी, भवानीगढ़-सुनाम रोड का नाम भी बदला जाएगा

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब सरकार ने शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस पर 31 जुलाई को पूरे राज्य में गजटेड छुट्टी घोषित करने का ऐलान किया है। यह जानकारी राज्य के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी।

उन्होंने बताया कि इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पहले यह अवकाश राखी के रूप में सूचीबद्ध था, लेकिन अब इसे शहीद उधम सिंह के नाम समर्पित कर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मिलकर भावानीगढ़-सुनाम रोड का नाम ‘शहीद उधम सिंह मार्ग’ रखेंगे।

यह निर्णय कंबोज समाज की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करता है, जिसमें आग्रह किया गया था कि उधम सिंह के बलिदान दिवस को सिर्फ सुनाम तक सीमित न रखते हुए पूरे पंजाब में सम्मानपूर्वक अवकाश घोषित किया जाए। पंजाब सरकार ने इस मांग को स्वीकारते हुए बड़ा फैसला लिया है।

👉 मुख्य बिंदु: 31 जुलाई को पूरे पंजाब में सरकारी अवकाश रहेगा। शहीद उधम सिंह के सम्मान में लिया गया निर्णय। भावानीगढ़-सुनाम रोड का नाम बदला जाएगा। सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

यह कदम न केवल शहीद उधम सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि पंजाब के युवाओं को उनके बलिदान से प्रेरणा लेने का एक अवसर भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *