BJP PunjabBreaking NewsBusinessChandigarhDevlopmentFeaturedPoliticsPunjab GovernmentPunjab HotmailWaterअमृतसरएग्रीकल्चरजालंधरदेश-विदेशपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारलुधियाना

LIVE: पंजाब विधानसभा का सत्र हंगामेदार शुरुआत के साथ जारी, बेअदबी और डैम सुरक्षा पर अहम बिल पेश… कांग्रेस ने किया वॉकआउट

Spread the love

सत्र 15 जुलाई तक बढ़ा, विपक्ष कानून-व्यवस्था और नशे के मुद्दों पर हमलावर

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का स्पेशल सत्र गुरुवार को हंगामेदार माहौल के साथ शुरू हुआ। यह सत्र अब 15 जुलाई तक चलेगा। दूसरे दिन की कार्यवाही में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी को रोकने के लिए एक अहम बिल ड्राफ्ट के रूप में पेश किया जाएगा। साथ ही डैमों की सुरक्षा से CISF हटाने को लेकर 5 विधेयक भी सदन में रखे जाएंगे।

विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने जानकारी दी कि सत्र की अवधि को बढ़ाकर अब 15 जुलाई तक कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी साफ किया है कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब तथ्यों और तारीखों के आधार पर दिया जाएगा। बेअदबी कानून सभी पक्षों की राय के बाद पास कर कंसल्टेंट कमेटी को भेजा जाएगा।

विपक्षी दलों की रणनीति

कांग्रेस और बीजेपी समेत विपक्षी दल सरकार को कानून-व्यवस्था, लैंड पूलिंग और नशा माफिया जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी में हैं।

आज ये प्रमुख बिल होंगे पेश

रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (होशियारपुर)सीजीसी यूनिवर्सिटी (मोहाली)पंजाब दुकान और वाणिज्यक प्रतिष्ठान संशोधन विधेयक 2025पंजाब श्रम कल्याण निधि संशोधन विधेयक 2025पशु क्रूरता निवारण पंजाब संशोधन विधेयक 2025इसके साथ ही दसूहा बस स्टैंड की खराब हालत पर भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

विधानसभा की कार्यवाही सुबह 10 बजे शुरू हुई और विपक्ष के शोर-शराबे के बीच सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *