मोहाली कोर्ट में @Majithia की पेशी: बढ़े सुरक्षा इंतजाम, अकाली दल ने लगाए AAP पर दमन के आरोप
सुखबीर बादल बोले- ये अघोषित #emergency, सरकार की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित; इनकी नीयत में खोट

पंजाब हॉटमेल, मोहाली/जालंधर। ड्रग मनी और आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को आज मोहाली की अदालत में पेश किया गया। 7 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद विजिलेंस टीम उन्हें कोर्ट लेकर पहुंची।

पेशी से पहले अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, भारी पुलिस बल और बैरिकेडिंग के साथ माहौल पूरी तरह से हाई अलर्ट पर रखा गया।

मामले में सोमवार को विजिलेंस ने मजीठिया को उनके अमृतसर स्थित घर और दफ्तर में ले जाकर पूछताछ की थी। इसके अलावा, दिल्ली, हरियाणा, यूपी और चंडीगढ़ में भी छापेमारी की गई।
इस कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने सरकार पर राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
गिरफ्तारी को बताया गैरकानूनी, हाईकोर्ट में याचिका
बिक्रम मजीठिया ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है और पुलिस रिमांड रद्द करने की मांग की है। हाईकोर्ट इस याचिका पर 3 जुलाई को सुनवाई करेगा।
सुखबीर बादल का आरोप – कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया गया
अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सोशल मीडिया पर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार ने मोहाली पहुंचने की कोशिश कर रहे अकाली कार्यकर्ताओं को घरों में नजरबंद कर दिया है।
उन्होंने इसे “अघोषित आपातकाल” करार दिया और कहा कि सरकार मजीठिया को मिल रहे जन समर्थन से घबरा गई है।
वहीं, कोर्ट परिसर में मीडिया की एंट्री पर रोक जारी है, लेकिन पेशी की कार्यवाही नियमित रूप से चल रही है। सरकारी वकील जल्द ही इस मामले पर आधिकारिक जानकारीसाझा करेंगे।