जालंधर: प्लॉट विवाद ने लिया हिंसक मोड़, ‘कलेर’ बंधुओं पर सरकारी हथियार से गोली चलवाने का आरोप, 1 घायल… IAS का था गनमैन, पढ़ें और देखें
मौके पर पहुंची एसीपी ने शुरू की जांच, लोगों ने पुलिस को गोली का खोल सौंपा; गोली चलाने वाले को पुलिस ने पकड़ा
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। शहर के पॉश इलाके छोटी बारादरी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक प्लॉट में मिट्टी डालने को लेकर शुरू हुई बहस ने गोलीकांड का रूप ले लिया। यह घटना PIMS हॉस्पिटल के सामने हुई, जहां विवाद के दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।


घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक गली व्यक्ति के जंग में लगी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस मामले में एक पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि गोली ‘कलेर’ बंधुओं की ओर से एक सरकारी मुलाजिम द्वारा उसके सरकारी हथियार से चलवाई गई।

खास बात यह है कि इन ‘कलेर’ बंधुओं में एक भाई आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़ा हुआ है जबकि दूसरा केंद्र की भाजपा सरकार से संबंध रखता है। इनमें से एक पूर्व विधायक भी रह चुका है, जिससे मामले में राजनीतिक दबाव की आशंका और गहरा गई है।

जानकारी के मुताबिक आप के प्रधान स्टीवन कलेर, इस पत्नी बबिता कलेर और भाजपा नेता बड़े भाई अविनाश चंद्र कलेर जोकि पूर्व विधायक है उनपर गोली चलवाने के आरोप लगे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए ACP मॉडल टाउन रूपदीप कौर स्वयं मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने मीडिया को बताया कि आरोपित पुलिस कस्टडी में है और जांच पूरी होने के बाद सच्चाई सामने लाई जाएगी। लोगों को मौके से गोली का खोल बरामद हुआ था जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है।

इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस अब सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।