Breaking: Jalandhar में छत पर सो रही बच्ची पानी पीने उठी तो हुआ हादसा, खून देख परिजनों अस्पताल ले गए… डॉक्टर ने बताया तो हैरान रह गए, पढ़ें और देखें
छत पर सो रही मासूम को लगी गोली, ऑपरेशन में निकली गोली, पुलिस जांच में जुटी
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। न्यू दशमेश नगर की रहने वाली ज्योति नामक महिला ने बताया कि वह अपने परिवार सहित गर्मी के कारण रात को छत पर सो रही थी। रात करीब एक बजे उनकी 4 वर्षीय बेटी पानी पीने के लिए उठी। पानी पीने के तुरंत बाद बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी।

परिजनों को पहले लगा कि बच्ची शायद गिर गई है, लेकिन जब मां ने उसे गोद में उठाया, तो देखा कि उसके कपड़े खून से लथपथ हैं और वह लगातार रो रही थी। बच्ची के घुटने से खून बह रहा था और उसकी टांग नीली पड़ गई थी। परिवार उसे तुरंत डॉक्टर के पास लेकर गया।
प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने हड्डी टूटने की आशंका जताई, लेकिन जब ऑपरेशन किया गया, तो बच्ची के घुटने से एक गोली बरामद हुई। डॉक्टरों ने तुरंत थाना भार्गव कैंप पुलिस को सूचना दी।
एसीपी वेस्ट सवरनजीत सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है और पुलिस ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर से भी गोली की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि गोली कहां से चली और कैसे मासूम बच्ची को लगी? यह घटना पुलिस के लिए एक पेचीदा गुत्थी बन गई है।