CITY UPDATE: शहर के “SHRIMANN HOSPITAL” की लग गई बोली, इतने करोड़ रुपए में Fortis के साथ हुई डील; पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है जहां City का बेस्ट और बड़ा Hospital अब बिक चुका है। जानकारी के मुताबिक “SHRIMANN HOSPITAL” को फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (FHL) ने अधिग्रहण करने की घोषणा की है।

बताया जा रहा है कि Fortis Healthcare ने Shrimann सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का 461.9 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा की है। यह सौदा आज साइन किया गया। यह अधिग्रहण फोर्टिस की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, फोर्टिस हॉस्पिटल लिमिटेड (FHTL) के माध्यम से किया जाएगा और यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा।