Delhi Assembly Election result: चुनाव हार गए AAP के दो दिग्गज, शराब घोटाले का असर या वादे पूरे न होने से नाराज़ थी जनता! पढ़ें
पंजाब हॉटमेल ब्यूरो नई दिल्ली/चंडीगढ़/जालंधर। Delhi Assembly Election result) दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं, पूर्व CM और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल सहित कई बड़े चुनाव हार गए हैं।

अब इसे शराब घोटाले का दाग़ कहें या दिल्ली की जनता से किए वादों का पूरा ना होना, जिन्होंने 10 साल साफ छवि के साथ चुनावलड़ने वाले केजरीवाल को शराब घोटाले में आरोपी देख नजरिया ही बदल लिया। केजरीवाल के कई बड़े करीबी नेता हर रहे हैं या हार चुके हैं।

दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की वापसी हो रही है। 4 घंटे की मतगणना के बाद चुनाव आयोग के आंकड़ों में 70 सीटों में से भाजपा 48 और आम आदमी पार्टी (AAP) 22 सीटों पर आगे चल रही है।इस बदलाव में AAP के अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए।

केजरीवाल को 3182 वोट से हराने वाले भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा अमित शाह से मिलने पहुंचे। आतिशी, सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज, अमानतुल्लाह खान और अवध ओझा पीछे चल रहे हैं।