बड़ी खबर: लोगों को झांसा देकर लाखों की ठगी मारने वाले तीन ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ FIR दर्ज, गिरफ्तारी नहीं
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब के जालंधर में एन आर आई थाने की पुलिस ने अलग-अलग देशों में बिना लाइसेंस नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी मारने वाले 3 एजेंटो के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के पास प्रोटेक्टर ऑफ के इमीग्रांट्स चंडीगढ़ मिनिस्ट्री ऑफ-एक्सटर्नल अफेयर्स की तरफ से एक लिस्ट आई थी।
जिसमें इन एजेंटों की जांच के आदेश दिए गए थे। दरअसल प्रोटेक्टर ऑफ इमीग्रांट्स चंडीगढ़ मिनीस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स ने लैटर में लिखा था कि अड्डा खुरला किंगरा स्थित राणा प्लेसमेंट सर्विस का मालिक, रामामंडी स्थित विरदी इंटरप्राइजिज का मालिक रमनदीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह विरदी और आर. एस. ओवरसीज नजदीक नरिंद्र सिनेमा के मालिक राजन शर्मा सोशल मीडिया पर लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के लिए वीडियो डाल रहें। ऐसे में इन तीनों एजेंटों की जांच की जाए। उनके पास मंजूरशुदा लाइसेंस फिर वह बिना लाईसेंस काम कर रहे हैं। जिसपर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते तीनों के खिलाफ एन आर आई थाने में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।