बड़ी खबर: कुंभ में स्नान करने गया था परिवार, पीछे से गांव के ही बदमाशों ने लाखों के जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ… पढ़ें और देखें
गांव में हुई चोरियों में जुड़ा रहा है दोनों आरोपियों का नाम, पुलिस जांच कर रही
पंजाब हॉटमेल, डुमरई/झांसी/यूपी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में ककरबई थाने के अंतर्गत आते ग्राम डुमरई में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है।
कुंभ स्नान को प्रयागराज गए दंपति के घर के ताले तोड़ गांव के ही दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
थाना ककरबई पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित हरनारायन सिंह उर्फ सोनू पुत्र रघुवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 28 तारीख को मौनी अमावस्या पर परिवार सहित कुंभ गए थे जब बृहस्पतिवार (आज) 30 तारीख को सुबह 4 बजे घर पहुंचे तो देखा कि घर के अंदर के कमरे का ताले टूटा हुए थे।
कमरे के अंदर सामान बिखरा पड़ा था और दोनों बक्से खुले हुए थे। पीड़ित ने बताया कि चोरों द्वारा घर मैं घुसकर दो हार, तीन अंगूठी, दो झुमकी, चार चूड़ी, एक पैंडिल, दो नथ सहित सोने के आभूषण एवं दो हाफ पेटी, तीन जोड़ी पायल लगभग 500 ग्राम चांदी के आभूषण जिनकी कीमत लगभग 12 लाख रुपए हैं। 25000 नगद रुपए और एक मोबाइल चोरी कर ले गए।
पीड़ित ने चोरी की सूचना ककरवई पुलिस और डायल 112 को दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मौका मुआयना किया। वहीं पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरी का खुलासा कर चोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर चोरी हुआ माल वापस दिलाने की मांग की।पीड़ित ने शिकायत में गांव के ही दो युवकों विवेक सिंह उर्फ कप्तान और अंकुल परिहार निवासी मोहल्ला गड़ी पर चोरी के आरोप लगाए।
पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। चोरी की वारदात में कितने लोग शामिल थे। फिलहाल पीड़ित परिवार ने दो युवकों पर ही आरोप लगाए हैं। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों से बात नहीं हो सकी, जल्द ही कार्रवाई जानकारी सांझा की जाएगी।