Breaking Newsइलेक्शनचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

Punjab Politics: SAD ने शुरू किया सदस्यता अभियान, सुखबीर बादल ने गांव में भरा फार्म; पार्टी को फिर से खड़ा करने की कवायद

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। Punjab politics) शिरोमणि अकाली दल SAD ने सोमवार सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। वही सुखवीर बादल ने अपने पैतृक गांव बादल में पार्टी की सदस्यता ली।

कुछ अर्से से अकाली दल में सब कुछ ठीक नहीं है और पंजाब में हुए लोकल बॉडी इलेक्शन में पार्टी काफी कमजोर नजर आई। पहली बार बिना प्रधान के चुनाव लड़ी अकाली दल की स्थिति जालंधर में सबसे खराब रही और पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी।

पंजाब में फिर से खड़े होने के लिए पार्टी नए सिरे से पथक चेहरों और युवाओं को जोड़ने में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *